साहिबगंज, जुलाई 28 -- डायरिया के लक्षण से किशोरी की मौत, पहले हुआ था झोला छाप डॉक्टर से इलाज बरहड़वा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के माधोपाड़ा संथाली टोला में डायरिया के लक्षण से एक किशोर की मौत के बाद विभाग चौकस है। रविवार की देर शाम 16 साल की ताला किस्कू की मौत बरहड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हो गई थी। परिजनों ने बताया कि ताला को सुबह से ही लगातार उल्टी-दस्त हो रही थी। पहले उसका इलाज गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर ने किया, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे बरहड़वा सीएचसी लाया गया। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने बताया कि मरीज को शाम करीब 5:15 बजे बरहरवा सीएचसी लाया गया था, लेकिन उसकी स्थिति पहले से ही गंभीर थी। इलाज के दौरान मरीज की हालत और बिगड़ती गई और 6:30 बजे उसे रेफर करने का निर्णय लिया गया। परिजन जब ...