गढ़वा, अगस्त 26 -- गढ़वा, हिटी। बारिश और फिर तेज धूप और उमस का लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। उक्त कारण अस्पताल इक्के दुक्के डायरिया पीड़ित मरीज आने लगे हैं। साथ ही सर्दी-बुखार और खांसी से पीड़ित मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सोमवार को बड़े 168 व 50 बच्चे बुखार से पीड़ित मिले हैं। मौसम की मार लोगों को बीमार कर रही है। शरीर पर दाने निकलने की शिकायत के साथ ही त्वचा रोग से भी लोग पीड़ित हैं। उधर दो हफ्ता पहले डायरिया की चपेट में आया भवनाथपुर प्रखंड के बुका गांव के तिनकोनिया टोला में स्थिति सामान्य हो गई है। उक्त टोला में एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हो गए थे। वहीं डायरिया पीड़ित एक बुजुर्ग महिला की इलाज के बाद मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...