मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता डायरिया के केस बढ़ने पर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज से सदर और पीएचसी में जूनियर डॉक्टर भेजे जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्देश दिया है। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ कुमारी विभाग ने बताया कि मुख्यालय से पत्र आने के बाद सभी विभागों को निर्देश भेज दिया गया है। सीएस कार्यालय से जब भी जूनियर डॉक्टरों की मांग होगी, वहां डॉक्टर भेजे जाएंगे। दरअसल, गर्मी बढ़ने से सरकारी अस्पतालों में डायरिया के मरीज बढ़ गए हैं। सदर और पीएचसी में डॉक्टरों की कमी के कारण मेडिकल कॉलेज से वहां डॉक्टर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी में हर दिन 15 से 20 मरीज डायरिया के पहुंच रहे हैं। मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा ने बताया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को पानी चढ़ाना पड़ता है। इसके अलावा ओपीडी में आ...