फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- शहर में सोमवार को डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के दवा विक्रेता एवं केमिस्ट एसोसिएशन से सहयोग मांगा है। कार्यशाला में डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम सफल बनाने में सभी दवा विक्रेता एवं केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उनके योगदान को लेकर काफी देर तक विचार विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर आने वाले लोगों को डायरिया के संबंध में विस्तार से बताएं तथा उन्हें चिकित्सक के पास में भेजने में कैमिस्ट अहम भूमिका निभाएं। कार्यशाला में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अनिल द्विवेदी ने डायरिया के संबंध में विस्तार से जानकार देते हुए कहा कि डायरिया को लेकर जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करना जरूरी है तथा यह कार्य दवा विक्रेता आसानी से कर सकते हैं। डायरिया से डर नहीं क...