गोपालगंज, जून 27 -- 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान, आशा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई ज़िम्मेदारी पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर दिया जाएगा ओआरएस और जिंक की खुराक गोपालगंज, हमारे संवाददाता। गर्मी और उमस भरे इस मौसम में डायरिया की आशंका को देखते हुए जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर तक दो माह तक चलेगा। अभियान के जरिये जिले में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बच्चों को डायरिया से बचाने का लक्ष्य तय किया गया है। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने समाज कल्याण, शिक्षा और ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय कर रूपरेखा तैयार की है। जिले की 234 पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है कि वे अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर पांच वर्ष त...