मिर्जापुर, जून 27 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में डायरिया की चपेट मे आने से 55 वर्षीय हौसला यादव की मौत हो गई । जबकि लगभग 40 लोग चपेट में आने से बीमार हैं। लगभग 20 पीड़ितों को मिर्जापुर मण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी धीरज जायसवाल टीम के साथ लखनपुर गांव में पहुंचकर डायरिया के शिकार लोगों का उपचार शुरू कर दिया है l उधर लखनपुर गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय सिंह, कोन ब्लॉक के बीडीओ कर्मचारियों के साथ लखनपुर में पहुंच कर हालात का जायजा लिया । एडीएम ने संबधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...