भागलपुर, अगस्त 19 -- प्रखंड के राज गांव पंचायत के पक्का पुल में डायरिया का प्रकोप फैलने की आशंका जताई जा रही है। अब तक वहां दो बच्चियों की मौत हो गई है और एक का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। इसके साथ ही दो-तीन लोगों में लक्षण दिखने पर उपचार किया जा रहा है। इसकी सूचना सोमवार को जैसे ही रेफरल अस्पताल को मिली। वहां से तुरंत एक स्वास्थ्य टीम डॉ. चंदन सिंहा और डॉ. रियाज के नेतृत्व में गांव भेजा गया। जहां टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। डॉ. सिंहा ने बताया कि, गणेश तूरी ने बताया कि मेरी लड़की 14 वर्षीय भारती कुमारी ने रविवार को खाना खाया इसके बाद भुट्टा खा लिया था। जिसके बाद उसे पेट में दर्द हुआ फिर एक उल्टी हुई। हम उसे इलाज के लिए ले जाते इससे पहले उसकी सांस थम गई। जबकि मनुवा तूरी की लड़की ने सवेरे में...