बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच,संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। शनिवार को बाल विभाग की ओपीडी डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों से खचाखच भरी रही। मेडिसिन विभाग में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। कई गंभीर बच्चों को वार्ड में भर्ती भी किया गया है। तेजी से बढ़ रहे तापमान की वजह से बच्चे व बुजुर्ग मौसमी बीमारियों की जद में आने लगे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा भी सजग हुआ है। तराई का अधिकतम तापमान शनिवार को 42.6 व न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से बच्चे व बुजुर्ग डिहाईड्रेशन का शिकार होने लगे हैं। बालरोग विभाग के एचओडी डॉ परवेज अहमद ने बताया कि ओपीडी में 300 से अधिक बालरोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है। जबकि डायरिया व अन्य बीमारि...