मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जनपद में चलाये जा रहे 'डायरिया से डर नहीं' कार्यक्रम से निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और निजी चिकित्सकों को भी जोड़ने की पहल की गयी है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें निजी क्षेत्र के अस्पतालों के प्रतिनिधियों और निजी चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. शर्मा ने की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. सी.पी. सिंह ने कहा कि जो निजी अस्पताल एचएमआईएस पर मैप नहीं हैं उनको मैप करने में सहयोग किया जाये। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुबीर सिंह, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक चंद्रशेखर, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार, एचएमआईएस से राजीव, जेएसआई से रजनी त्यागी एवं राबिया एवं पीएसआई इंडिया स...