शाहजहांपुर, मई 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। तापमान में हो रही तेजी से वृद्धि के कारण बुखार, डायरिया और उल्टी-दस्त जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालत यह हो गई है कि शनिवार को मेडिकल कॉलेज में एक भी बेड खाली नहीं था। मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि तीमारदारों को खुद ही अपने मरीजों को स्ट्रेचर से वार्डों तक ले जाना पड़ रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, गर्मी के चलते सबसे अधिक असर कामगार, किसान, और बाहर काम करने वाले लोगों पर पड़ रहा है। दिन चढ़ते ही गर्म हवाएं और लू चलने लगती हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी और थकावट बढ़ जाती है। इसका सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ता है, जिससे डायरिया और पेट संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज में बुखार और डायरिया के 12 स...