रुद्रपुर, जून 8 -- सितारगंज, संवाददाता। क्षेत्र में फैले डायरिया के चलते रविवार को रोजाना की तरह ओपीडी सेवायें चली। ओपीडी में भी डायरिया के मरीजों की भीड़ रही। इधर डायरिया के मरीजों का अस्पताल पहुंचने का क्रम जारी है। रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक 24 डायरिया के नये मरीज भर्ती किये गये। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह के नेतृत्व में वार्डों में पहुंचकर जांच कर दवाइयां और ओआरएस घोल वितरित किये। मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश के बाद उपजिला चिकित्सालय में रविवार को ओपीडी व इमेंरजैंसी सेवायें जारी रखी। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल व पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने अस्पताल पहुंचकर ओपीडी सुचारु रखने को कहा। रुद्रपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुश बाठला ने अस्पताल में भर्ती बच्चों क...