अमरोहा, जून 4 -- भीषण गर्मी में लोग डायरिया और डीहाइड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ती भीड़ के बीच बेड भी भरे हुए हैं। बुधवार को भी जिला अस्पतालों की ओपीडी में डायरिया व डीहाइड्रेशन के दर्जनों मरीज इलाज कराने पहुंचे। मौसम में बढ़ती गर्मी के बीच चिकित्सक खानपान को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतने की हिदायत दे रहे हैं। मौसम में पड़ रही बेतहाशा गर्मी का सितम जारी है। दिन में गर्म हवाओं के बीच तपती दोपहर में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। मौसम में बढ़ती गर्मी छोटे-बड़ों सभी पर कहर बरपा रही है। लोग डायरिया व डीहाइड्रेशन की चपेट में आ रहे हैं। बुधवार को भी जिला अस्पताल व शहर सीएचसी में 100 से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे। सरकारी-निजी अस्पतालों के बेड पहले से ही मरीजों से भरे हुए हैं। ऐसे में चिकित्सक सही खानपान के साथ दोप...