रामगढ़, नवम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष, रजत जयंती के साथ-साथ गॉड ऑफ ट्राइबल और झारखंड आंदोलन के महानायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर डायमंड स्पोर्टिंग क्लब, रांची रोड की ओर से अशोक सिनेमा स्थित फोर लाइन चौक पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों व बच्चों के बीच फल, मिठाइयाँ और बिस्कुट का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से निवर्तमान वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, बसंत राणा, कुंदन कुमार, दीपक यादव, सिंटू कुमार, गोपाल राम, नीतू मैडम, गुलजारी, रंजीत, संतोष, शब्बीर अहमद, शमी, सुबोध, चंदू शर्मा, टिड्डा सिंह, प्रियांशु, लड्डू, पप्पू, माइक...