बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो। सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित मिया बाय तनिष्क शोरूम में हुए डायमंड चोरीकांड में बीएसएल अधिकारी व उसकी मां शामिल थी। सिटी डीएसपी आलोक रंजन इंस्पेक्टर संजय कुमार सुदामा दास के नेतृत्व वाली एसआईटी ने बुधवार को टेक्निकल सेल की मदद से सेक्टर चार एफ क्वार्टर नंबर 2147 में छापेमारी कर सोने के रिंग में हीरा जड़ित अंगूठी को बरामद किया है। जिसका मूल्य एक लाख रुपए से अधिक है। मौके से आरोपी बीएसएल अधिकारी राजकरण सिंह व उसकी मां नवप्रीत कौर को भी गिरफ्तार किया गया। जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सिटी डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पंजाब के गुरदासपुर के मूल निवासी है, रिश्ते में दोनों मां बेटे है। आरोपी बीएसएल अधिकारी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है, जो...