लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को बीएस कालेज स्टेडियम में दो मैच खेले गए। पहले मैच में सीटीसी येलो ने रॉयल क्लब ए को 199 रनों से तथा दूसरे मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने एलसीसी ए को 11 रनों से पराजित कर दिया। पहले मैच में सीटीसी बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया श्लोक झा ने 99 गेंद पर 103 तथा अभिषेक सिंह ने 77 गेंद पर 73 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल क्लब ए की टीम 21 ओवर में 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद जैद ने 25 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में विपुल कुमार भारती तथा प्रिंस सिन्हा ने तीन-तीन विकेट लिया। मै...