घाटशिला, फरवरी 3 -- गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह क्षेत्र के बाघुड़िया पंचायत अंतर्गत काशपानी गांव में नावा जुवान जुमिद क्लब काशपानी की ओर से आयोजित 18 वें वर्ष दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें डायमंड एफसी तथा सोरेन स्टार भूजुडीह ने फाइनल खेल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल मैच बराबर रहने पर ट्राई ब्रेकर के जरिए डायमंड एफसी ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25000 तथा उपविजेता टीम को 20000 रुपए देकर सम्मानित किया गया तथा सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों टीमों को 8000-8000 रुपये देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...