लखनऊ, नवम्बर 14 -- डायबिटीज लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारी है। जीवनशैली में सुधार कर बीमारी से बचा जा सकता है। यदि बीमारी हो गई है तो उस पर काबू भी पाया जा सकता है। यह जानकारी रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) सचिव डॉ. अजय तिवारी ने दी। बड़ा इमामबाड़ा स्थित रूमी गेट के सामने मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि डायबिटीज मरीज में शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी या उसका सही उपयोग नहीं हो पाता है। नतीजतन शरीर में शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। लंबे समय डायबिटीज होने से मरीज को दिल की बीमारी हो सकती है। किडनी पर असर आ सकता है। आंख और नसों को नुकसान पहुंचा सकता है। केजीएमयू फार्माकोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अमोद सचान ने कहा कि डायबिटीज से बचने के लिए नियमित कसरत करें। पैदल चल...