लखनऊ, नवम्बर 14 -- संगोष्ठी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। डायबिटीज शरीर में चुपचाप दाखिल होती है। शुगर का स्तर अत्याधिक बढ़ने पर ही मरीज में लक्षण नजर आते हैं। बेकाबू डायबिटीज से मरीज को कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आंखों की रोशनी जा सकती है। किडनी भी खराब हो सकती है। यह जानकारी बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने दी। वह शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में डायबिटीज दिवस पर सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। डॉ. देवाशीष शुक्ला ने कहा कि डायबिटीज मरीजों में इंसुलिन का निर्माण प्रभावित होता है। डायबिटीज मरीज डॉक्टर की सलाह पर नियमित दवा का सेवन करें। नियमित कसरत करें। संतुलित व पौष्टिक आहार लें। समय-समय पर जांच कराएं। अस्पताल में डायबिटीज की जांच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डायबिटीज पर काबू पाना बेहद ज...