नई दिल्ली, अगस्त 15 -- देशभर में जन्माष्टमी 2025 के उत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कान्हा के भक्त कल यानी 16अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 का व्रत रखने वाले हैं। धार्मिक परंपराओं के अनुसार, श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर व्रत रखने का चलन सदियों पुराना है। लेकिन आप अगर डायबिटीज रोगी हैं और लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव की खुशी व्रत रखकर मनाना चाहते हैं तो आपको सेहत और व्रत से जुड़ी इन 5 बातों का खास ख्याल रखना होगा। आइए जानते हैं जन्माष्टमी के उपवास के दौरान डायबिटीज रोगियों को किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।जन्माष्टमी के व्रत में डायबिटीज रोगी रखें इन बातों का ध्यानव्रत की डाइट का रखें ख्याल ब्‍लड शुगर की समस्या होने पर डायबिटीज रोगियों को अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में अगर आप जन्माष्टमी का व्रत रखने वाले...