नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए डॉक्टर रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हैं। लेकिन आप अगर डायबिटीज रोगी हैं तो आपके लिए पानी के सेवन के साथ उसके सही समय पर पीने का पता होना भी जरूरी है। दरअसल, डायबिटीज रोगियों की इम्यूनिटी पहले से ही कमजोर होती है। ऐसे में अगर वो बॉडी को अच्छी तरह हाइड्रेट नहीं रखते हैं, तो उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, किडनी को स्वस्थ रखने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिल सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ब्लड शुगर रोगियों को कितनी मात्रा और दिन के किस समय पानी पीना चाहिए। ताकि उनकी डायबिटीज कंट्रोल रहे।डायबिटीज मरीजों के लिए पानी पीने का सही समयसुबह खाली पेट डायबिटीज रोगी सुबह उठते ही...