नई दिल्ली, जून 4 -- डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में इंसुलिन की पर्याप्त मात्रा नहीं होती या शरीर इंसुलिन का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो ग्लूकोज को एनर्जी में बदलने का काम करता है। जब इंसुलिन सही से काम नहीं करता, तो ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है। डायबिटीज के भी कई टाइप होते हैं। अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या हो जाती है तो इसे नियंत्रित करना एक चुनौती हो सकती है। ऐसे में क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता जे पंचाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जो डायबिटी से पीड़ित लोगों के काम के साबित हो सकते हैं। एक वीडियो में उन्होंने डायबिटीज मैनेज करने के तरीके बताए हैं तो दूसरे में डायबिटीज पेशेंट के लिए सब्जियां बताई और एक वीडियो में कुछ मिथ्स को क्लियर किया है। आइए, जानते हैं क...