लखनऊ, अगस्त 30 -- स्टिल बर्थ सम्मेलन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। गर्भवती महिलाओं में पहले के मुकाबले उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, एनीमिया, संक्रमण व गर्भनाल से जुड़ी दिक्कतें बढ़ रही हैं। गर्भ में कम विकसित नवजात में जन्म के समय सांस की दिक्कत, कमजोरी और आगे चलकर डायबिटीज व ब्लड प्रेशर आदि के रोगों के चपेट में आ सकते हैं। यह बातें पीजीआई में आयोजित स्टिल बर्थ सोसायटी ऑफ इंडिया (एसबीएसआई) के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में एसबीएसआई की उपाध्यक्ष व संस्थान के मैटरनल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मंदाकनी प्रधान ने कहीं। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड की मदद से गर्भ में भ्रूण के विकास और धड़कन को देखते हैं। यदि भ्रूण का विकास समय के साथ नहीं हो रहा है। धड़कन से जुड़ी समस्या है,तो उसे मामलों में समय पूर्व प्रसव की जरूरत पड़ती है। सोसाइट...