नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सर्दियों के मौसम में मूंगफली हर किसी का फेवरिट स्नैक बन जाती है। इसका स्वाद भी सभी को पसंद आता है, साथ में ये कई पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है। इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी और गुड फैट्स मौजूद होते हैं, जो हेल्थ को कई तरह से फायदा करते हैं। हालांकि डायबिटीज के मरीजों में इसे ले कर अक्सर कन्फ्यूजन देखने को मिलती है। कई लोग इस वजह से ही मूंगफली नहीं खा पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाएगा। तो अब सवाल है कि क्या डायबिटीज में मूंगफली खा सकते हैं या नहीं? एएमआरसी पार्क हॉस्पिटल, जयपुर की कंसल्टेंट एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ सुचित्रा यादव ने एक पोस्ट साझा करते हुए इसी कंफ्यूजन को दूर किया है, आइए जानते हैं।क्या डायबिटीज के मरीज मूंगफली खा सकते हैं? डॉ सुचित्रा यादव बताती हैं कि सर्दियों के मौसम...