नई दिल्ली, जून 27 -- डायबिटीज में खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खानपान के प्रति बरती गई छोटी सी लापरवाही ब्लड शुगर स्पाइक का कारण बन सकती है, जिसकी वजह से तमाम अन्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में रोजाना खाई जाने वाली चपाती के आटे का ध्यान रखें। Low GI ग्रेंस आटा डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर मेंटेन रखता है और आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। Amazon पर लो GI आटा के कई हेल्दी विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। स्वस्थ एवं संतुलित शरीर के लिए आज ही ऑर्डर करें हेल्दी आटा।यहां हैं Low GI ग्रेंस से बने आटे के कुछ हेल्दी विकल्प: मल्टीग्रेन आटे की तुलना में Diabexy keto atta में 85% तक कम ग्लूकोज होता है। इसमें 40% नट्स और सीड्स के साथ ही प्रोटीन और फाइबर की गुणवत्ता पाई जाती है। इस कंप्लीट वेजीटेरियन आटे का...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.