नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- फलों का राजा आम ना सिर्फ अपने रसीले स्वाद बल्कि सेहत से जुड़े कई अनगिनत फायदों के लिए भी जाना जाता है। बता दें, आम की ही तरह उसके पत्ते भी सेहत और स्वाद का ख्याल रखते हैं। इन पत्तों में फ्लेवोनोइड, पॉलीफेनोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ए, बी, सी, और ई जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। जो डायबिटीज कंट्रोल करने से लेकर हृदय रोगों का जोखिम कम करने, त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने, और पाचन में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। अब आम जैसा मीठा रसीला फल तो पूरे साल मिलना मुमकिन नहीं है लेकिन आप उसके पत्तों से बनी चाय का मजा जरूर पूरे साल ले सकते हैं। आइए जानते हैं आम के पत्तों से बनी चाय पीने से सेहत को मिलते हैं क्या गजब के फायदे।आम के पत्तों की चाय पीने के फायदेडायबिटिज रखें कंट्रोल मैंगो लीव्स में मौजू...