चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने तथा वैश्विक स्तर पर चिकित्सकों को आधुनिक अन्वेषणों और उच्चतम तकनीक से सुसंगत करवाने के उद्देश्य से गठित डायबिटीज इंडिया ने अहमदाबाद में एशिया महाद्वीप में डायबिटीज में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय चिकित्सकों का महासम्मेलन आयोजित किया। मौके पर झारखंड के चाईबासा निवासी प्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर सौम्य सेन गुप्ता को डायबिटीज इंडिया ने झारखंड प्रदेश से फेलोशिप प्रदान किया। इस सम्मेलन में विश्व भर से मधुमेह के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे प्रसिद्ध चिकित्सकों का जुटान हुआ। इसका उद्देश्य मधुमेह की रोकथाम के लिए विश्व भर में हो रहे नई खोजों, चिकित्सा के वैकल्पिक माध्यमों और संसाधनों पर विचार विमर्श और चिकित्सकों में समन्वय स्थापित करना ...