नई दिल्ली।, सितम्बर 18 -- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों एवं आधुनिक विज्ञान के समावेश से नई हर्बल दवाओं का आविष्कार कर रहा है। सीएसआईआर की लखनऊ स्थित तीन प्रयोगशालाओं ने ऐसी 13 दवाएं विकसित की हैं, जिन्हें स्टार्टअप के जरिये सुरक्षित तरीके से मरीजों तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की गई है। सीएसआईआर की लखनऊ स्थित प्रयोगशाला राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान (एनबीआरआई) में इस विषय पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इस दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ की इन प्रयोगशालाओं 13 महत्वपूर्ण दवाएं विकसित की हैं। इनमें मधुमेह, कैंसर, फैटी लीवर की दवाएं शामिल हैं। इनमें डायबिटीज की दवा बीजीआर-34, रक्त कैंसर के लिए अर्जुन की छाल से बनी पैक्लिटैक्सेल और फैटी लीवर व लीवर क...