बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- बुलंदशहर। कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बुलंदशहर के नेत्र विभाग में डायबिटीक रेटिनोपैथी जन जागरण अभियान महीने के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डा. दिव्या वर्मा, सहायक प्राध्यापिका डा. निशा भारती, वरिष्ठ परामर्शदाता नेत्र सर्जन डॉ तेज सिंह, डा. पीके झा, डा निधि गुप्ता ने मरीजों एवं उनके परिजनों को डायबिटीज की बीमारी से नेत्र पर्दे (रेटिना) में आने वाले नुकसान से बचाव के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...