चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- सोनुवा, संवाददाता। गुदड़ी के कमारगांव में बुधवार रात एक वृद्ध दंपती की हत्या कर कमारगांव के समीप कारो नदी के निर्माणधीन पुल के पास फेंके जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में बिरसा बरजो (23 वर्ष), सेगो बरजो (20 वर्ष), लोकनाथ बरजो (20 वर्ष) के अलावा एक नाबालिग है। हत्याकांड को लेकर गुदड़ी थाना कांड में एफआईआर दर्ज की गयी है। मृतक दंपती की कोई संतान नहीं है। दंपती के अचानक दो दिनों तक गायब होने पर मृतक के भतीजा इलियाजर बरजो (67 वर्ष) ने शनिवार सुबह गुदड़ी थाना पहुंच लापता होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस शनिवार को दंपती को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक डायन-बिसाही को लेकर गांव के ही बिरसा बरजो, सेगो बरजो, लोकनाथ बरजो व एक ना...