पूर्णिया, जुलाई 9 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिलान्तर्गत थाना मुफस्सिल के टेटगामा ग्राम में डायन के विवाद में पांच व्यक्तियों की जलाकर की गई निर्मम हत्या की घटना को लेकर सरकार सख्त नजर आ रही है। गृह विभाग (विशेष शाखा) ने पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीआईजी से संयुक्त जांच रिपोर्ट तलब की है। पुलिस स्टेशन सूचना कब और कैसे प्राप्त हुई और उस पर क्या कार्रवाई हुई? ऐसी घटना की सूचना 112 पर क्यों नहीं दी गयी? चौकीदार, पुलिस बीट अधिकारी या थाना को इस संबंध में जानकारी पूर्व में क्यों नहीं प्राप्त हुई। घटना के बाद राहत, स्वास्थ्य सेवा एवं अन्य प्रबंधन की स्थिति बताने के साथ ऐसी घटना की पुनर्रावृति रोकने के लिए क्या आवश्यक कार्रवाई की गयी? सरकार के विशेष सचिव के. सुहिता. अनुपम ने घटना की जांच कर संयुक्त प्रतिवेदन सात दिनों के अंदर वि...