गिरडीह, मई 28 -- खोरीमहुआ। घोड़थम्बा ओपी में मंगलवार को आवेदन देकर उड़मंडरी निवासी नन्दलाल पंडित ने कहा कि डायन कहकर गांव के कतिपय लोगों ने उनकी पत्नी उषा देवी की पिटाई कर दी। आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी उषा देवी को 2020 से लगातार डायन, भूत कह कर प्रताड़ित करते आ रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट की जाती है। बताया कि मंगलवार सुबह करीब छह बजे हमलोग अपने खेत में काम कर रहे थे। जहां मेरी पत्नी उषा देवी भी थी। इसी दौरान मेरे ही गांव के कालेश्वर पण्डित, बिक्की पंडित, गायत्री देवी, बाबूलाल पंडित, भुनेश्वरी देवी, महेंद्र पण्डित सहित कुल आठ लोग आए और डायन कहकर गाली गलौज व मारपीट की तथा सभी लोगों द्वारा मैला पिलाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर रड, डंडा तथा हथौड़ी जैसे हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया...