गिरडीह, जून 13 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के खोटडीहा (रसोइयाटांड़) में डायन बिसाही के मामले में हुई मारपीट में गुरुवार को पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसमें पीड़िता विनीता देवी पति अशोक प्रसाद कुशवाहा ने ओपी में आवेदन देकर बताया कि उसकी गोतनी कौशल्या देवी एवं देवर संजय वर्मा सहित उक्त परिवार के लोग साजिशन उसे बार बार डायन जोगिन कहकर लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं एवं बात बात पर जान से मारने की धमकी दी जाती है। कहा कि गुरुवार सुबह जब वे उठकर अपने दरवाजे के सामने झाडू लगा रही थी तभी उपरोक्त सभी लोग सुनियोजित तरीके से समूह बनाकर आये और उसे पकड़ लिए तथा मिलकर डायन जोगिन कहते हुए उसे मैला पिलाने की बात कहने लगे एवं मारपीट करने लगे। जब वह चिल्लाने लगी तो उसके पति आये परंतु उक्त लोगों ने पति को पकड़ लि...