पलामू, जून 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाड़ा गांव के बोहला टोला में 16 मई की रात में डायन-बिसाही मामले में गोली मारकर महिला की हत्या की गई थी। अनुसंधान कर रही पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ के बाद उन्हे सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही रही है। आरोपियों की पहचान बाघामाड़ा गांव के बोहला टोला निवासी गौतम कुमार एवं बरडीहा गांव निवासी विनोद भुइयां के रूप में की गई है। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने सोमवार को प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मृतका के पति हरि भुइयां ने छतरपुर थाना में प्राथमिकी कराई थी। इसके आलोक में जांच शुरू की गई थी। जांच के क्रम में पाया गया कि 16 मई की रात में घर के बाहर सोई म...