कोडरमा, जुलाई 21 -- डोमचांच निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड सभागार में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ भोला पांडेय ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राकेश चंद्रा ने कहा कि जैसे कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रह सकता, उसी प्रकार समाज का अंतिम व्यक्ति भी न्याय से वंचित नहीं रह सकता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि लाभुकों को अधिवक्ता की सेवा और न्यायालय शुल्क दोनों ही नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने डायन...