घाटशिला, मई 25 -- मुसाबनी, संवाददाता। डायन बिसाही व अंधविश्वास की रोकथाम के लिए मुसाबनी पुलिस द्वारा मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया पंचायत के श्रीमतडीह गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस गांव में बीते दिनों डायन बिसाही के आरोप में दो महिलाओं की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने ग्रामीणों को अंधविश्वास एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की नसीहत दी। मौके पर थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 के अपराध और दण्ड से संबंधित प्रावधानों को लोगों के बीच प्रचार-प्रसार किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि डायन कह कर किसी को प्रताड़ित करना ...