गढ़वा, जून 20 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत पाचाडुमर गांव में गुरुवार देर शाम डायन-बिसाही को लेकर आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो पक्षों में से दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में प्रथम पक्ष से अजय बैठा और दूसरे पक्ष से फूलकुमारी देवी पति कामेश्वर बैठा और उसकी पतोहू मंजू देवी पति रोहित रजक शामिल हैं। घायलों परिजनों ने इलाज के लिए भवनाथपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। घटना को लेकर अजय बैठा ने बताया कि उसके गोतिया कामेश्वर बैठा के द्वारा उसके परिवार के ऊपर डायन भूत का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। उसमें कामेश्वर बैठा का पुत्र रोहित बैठा, पत्नी फूलकुमारी देवी, बेटी गुडन देवी का बीच बचाव के दौरान उसे भी चोट लगी। उससे वह भी घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...