आदित्यपुर, नवम्बर 21 -- डायन-बिसाही के संदेह में भाई एवं भतीजा ने मिलकर की सोयना की हत्या चांडिल, संवाददाता। डायन- बिसाही के संदेह में भाई एवं भतीजा ने मिलकर 57 वर्षीय सोयना मुंडा की हत्या कर दिया था। सोयना मुंडा हत्याकांड का खुलासा करते हुए चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि 05 नवंबर की रात मुटुदा में सोयना मुंडा को उसके ही भाई हागड़ो मुंडा, उसके भतीजा पगला मुंडा एवं मोहन मुंडा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। बता दें कि हागड़ो मुंडा की पत्नी का एक वर्ष पहले और मोहन मुंडा का दो माह पहले तालाब में डूब कर मौत हो गई थी। उनलोगों का संदेह था कि सोयना मुंडा के डायन-बिसाही के कारण ही उनदोनों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि हागड़ो मुंडा ने भाई सोयना मुंडा की हत्या करने के बाद इस मामले में झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मृतक...