लातेहार, दिसम्बर 12 -- बेतला, प्रतिनिधि। ग्राम सरईडीह निवासी राजकिशोर भूईंया ने बरवाडीह थाना में आवेदन देकर उसी गांव के डिटू भूईंया समेत चार अन्य विपक्षियों पर डायन-बिसाही के संदेह में धारदार हथियार से वार कर पत्नी और बेटी-दामाद को गंभीर रूप से जख्मी कर देने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना को दिए आवेदन में राजकिशोर ने कहा है कि सभी विपक्षी डिटू भूईंया, बिसाकी भूईंया,त्रिलोकी भूईंया और एक अन्य महिला एक मत होकर बीते बुधवार की रात घर पर अचानक धावा बोल दिया और मेरे परिवार वालों पर डायन-बिसाही का झूठा आरोप लगाकर टांगी-गंड़ास से कातिलाना हमला कर दिया।इसमें पत्नी सकुंती देबी,पुत्री रानी देबी और दामाद किशुन भूईंया बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।जिनका ईलाज बरवाडीह सीएचसी और मेदिनीनगर सदर अस्पताल में कराया गया है।सभी घायलों की स्थिति अब भी काफी चिंताजनक बन...