चतरा, मई 19 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना में रविवार को डायन बिसाही के एक मामले में सदर थाना क्षेत्र के अहुरी आसानी गांव के सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर गांव के ही विजय यादव के आवेदन के आधार पर किया गया है। विजय यादव ने गांव के विष्णु पाठक के पुत्र अनिल पाठक, स्व मीना यादव के पुत्र तिलकधारी यादव, भीम यादव के पुत्र राकेश यादव, चुरामन यादव के पुत्र मोहन यादव तथा तिलकधारी यादव के पुत्र कुलेश्वर यादव, प्रकाश यादव और रघुवर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना को दिए आवेदन में विजय यादव ने बताया है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा उनकी मामी हेमंती देवी को डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट किया है। आरोपियों का कहना था कि उसकी मामी उनके बच्चों को डायन भूत लगाकर बीमार कर देती है। जब उसने व उसकी मामी ने इसका विरोध किया तो...