गुमला, मई 6 -- गुमला प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के धोधरा पाकर टोली में 40 वर्षीय महिला सोमारी देवी के साथ डायन बिसाही के आरोप में मारपीट की गई। पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसने छह आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता सोमारी देवी ने बताया कि कुछ माह पूर्व गांव के ही तेतरु उरांव की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई थी। गांव के कुछ लोगों ने उस घटना के पीछे उसे जिम्मेदार ठहराते हुए डायन बिसाही का आरोप लगाया और इसी आधार पर उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने यह भी बताया कि घटना के समय उसे गंभीर चोट आईं और परिवार के लोग तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...