गिरडीह, नवम्बर 22 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी मसोमात कमली पति स्व नारायण प्रसाद यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा गया है कि वह अपने बड़े पुत्र नरेश कुमार के साथ मोटरसाइकिल में पीछे बैठकर धान काटने के लिए हिराहरी जा रही थी। घर से थोड़ी दूर आगे जाने पर लट्टू यादव, पिंटू यादव, मुकेश कुमार, उमा देवी, सोनी देवी, मसोमात मालती देवी सभी ग्राम नावाडीह हम दोनों मां बेटे को रोक लिया व गाली गलौज करने लगे। मना करने पर कुदाल व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे हमदोनों मां बेटे को गहरी चोट लगी है। दोनों वहीं बेहोश हो गए। उक्त लोग डायन का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारकर फेंक देंगे। मामले में थाना प्रभारी रोहित कुमार ने कहा कि गावां थाना में कांड संख्या 132/...