पटना, जनवरी 15 -- बिहटा में छह माह के बच्चे की मौत के बाद मायके आई महिला को डायन बता मार डालने के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। घटना की बाबत महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने पटना एसएसपी को पत्र लिख कर कार्रवाई करने को कहा है। आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव में बुधवार को बच्चे की मौत से गुस्साए परिवार के लोगों ने 32 वर्षीय महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। यह काफी निदंनीय है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी गहन जांच होनी चाहिए। कानूनी धाराओं के अन्तर्गत मामले में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके साथ ही कार्रवाई की जानकारी भी महिला आयोग ने पटना एसएसपी से मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...