पूर्णिया, नवम्बर 20 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के चनका पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-तीन स्थित संतनगर चनका गांव में एक महिला को डायन कहकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपित युवक को चम्पानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार कर जेल भेजे गए एक प्राथमिकी दर्ज नामजद आरोपित युवक भागलपुर जिले के महल गांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या- आठ स्थित नया नगर रानी दियरा गांव निवासी गोरी सहनी का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है। जो वर्तमान में अपने ससुराल चम्पानगर थाना क्षेत्र के चनका पंचायत के वार्ड संख्या-तीन स्थित संतनगर चनका गाँव में रह रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर पीड़िता दिनेश मंडल की 30 वर्षीय पत्नी प्रियंका देवी द्वारा पड़ोस के ही गोरी सहनी का पुत्र नीरज कुमार एवं...