मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र.। अहियापुर थाना के दादर में एक महिला को डायन बताकर उसके पड़ोसी घर पर चढ़ गए। गाली गलौज की और विरोध करने पर रॉड से महिला और उसकी बहू को पीटा। इसको लेकर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें पड़ोसी योगेंद्र राय, कंचन कुमार, चंदन कुमार व नीतेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपितों का कहना है कि उसके घर में बच्चा नहीं हो रहा है। उसका आरोप है कि डायन कर देने के कारण ही बच्चा नुकसान हो जा रहा है। इसी बात को लेकर घर पर चढ़कर गाली गलौज और मारपीट की गई है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...