सराईकेला, मार्च 16 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला-खरसावां जिले में डायन प्रताड़ना एवं समाज में फैली अन्य कुरीतियों की रोकथाम को लेकर पद्मश्री छुटनी महतो शुक्रवार को सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत सचिवालय में बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीणों से कहा कि अंधविश्वास को पनपने ना दें। डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास समाज के लिए घातक है। इससे बचने के लिए समाज में जागरुकता जरूरी है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सोमाय पूर्ति ने भी सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि डायन प्रथा एक अंधविश्वास है। डायन को लेकर समाज में कई लोगों की असामयिक मौत हो जाती है तथा मारपीट एवं अन्य घटनाएं भी होती है। उन्होंने कहा डायन प्रताड़ना एक अपराध है इसमें आरोपी को कड़ी सजा होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...