मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला को डायन के आरोप में बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी। उसके गले से सोने की चेन और 15 हजार नकद छीन लिया गया। मामले को लेकर महिला के पति ने गांव के ही अनिल पासवान, सुनील पासवान, संतलाल पासवान, शंकर पासवान, चंदा देवी, गीता देवी, हिरन देवी, कृष्णा देवी तथा चुनमुन देवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपित लाठी-डंडा से लैस होकर आए और पत्नी को डायन कहकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बाल पकड़ कर घसीटने लगे। गले से सोने की चेन और नकद 15 हजार रुपये छीन लिया। जाते-जाते घर में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैञ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...