मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र की एक पंचायत के वार्ड में डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर महिला ने कुणाल कुमार, रोहित कुमार, सुदिष्ट राय, पप्पू राय समेत आधा दर्जन के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बैठी थी, तभी सभी आरोपित आए और गाली-गलौज करते हुए बोलने लगे कि तुम्हारे कारण बच्चे की तबीयत खराब रहती है। विरोध करने पर सिर का बाल पकड़कर घसीटते हुए घर के पीछे ले जाकर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों के पहुंचने पर जान बची। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...