जमुई, मार्च 18 -- झाझा,निज संवाददाता सोमवार को झाझा थाना क्षेत्र में एक ओर जहां कथित तौर पर अंधविश्वास में एक दंपति को मौत के घाट उतार दिए जाने की नृशंस व सनसनीखेज घटना सामने आई। तो दूसरी ओर झाझा के एक अन्य गांव नें भी डायन के आरोप में एक अन्य महिला से भी मारपीट व बदसलूकी की वारदात झाझा थाना में प्रतिवेदित होती दिखी। घटना झाझा थाना के धमना के काशीकुण्ड गांव की है। पीड़िता के पुत्र ने इस मामले नाएं गांव के ही आशीष व विक्रम रावत को आरोपित बनाते हुए कहा है कि बीते रविवार की शाम उक्त दोनों भाइयों ने घर पर धमक कर उसकी मां को गालियां देते व उस पर डायन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी वजह से ही उसका बेटा हमेशा बीमार रहता है। आरोप है कि आरोपितों ने जान मार देने की बात कहते व उसी नियत से उसकी मां के गले नें गमछा लपेटकर गला घोंटने लगा जिसके नतीजे ...