लोहरदगा, मई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत -सह- झारखंड राज्यस्तरीय विधिक सेवा-सह-सशक्तिकरण शिविर का आयोजन आज नया नगर भवन लोहरदगा में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर भवन, लोहरदगा में झारखंड हाईकोर्ट के जज सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से पूरे राज्य के लिए किया। कार्यक्रम में अतिथि झारखण्ड उच्च न्यायालय -सह -प्रशासनिक न्यायाधीश, लोहरदगा न्यायमण्डल अनुभा रावत चौधरी मौजूद थीं। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत लोहरदगा न्यायमण्डल में कुल 1619 वादों का निष्पादन किया गया। जबकि 1.54 करोङ रुपए का भुगतान पक्षकारों के द्वारा जुर्माना और राजस्व के रूप में अदा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि आपके बीच कानूनी सहायता संबंधी जानकारी देना, कल्याणकारी योजनाओं क...