चक्रधरपुर, जुलाई 4 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर पंचायत अंतर्गत एक गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर कुछ युवकों द्वारा महिला को धमकाया गया। घटना बीती गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह पंचायत की मुखिया, महिला समितियां, जनप्रतिनिधियों, और पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई कर हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को बैठक कराकर मामले को लेकर समझा कर समाप्त किया गया। साथ ही आरोपी युवकों को सख़्त हिदायत देते हुए पुलिस द्वारा भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार कोई महिला पर आरोप लगाने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जानकारी के अनुसार मनोहरपुर थाना क्षेत्र के नंदपुर पंचायत के सुरीन टोला गांव में बीते एक महीने पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई, उसके बाद मृतक व्यक्ति की...